किसी भी देश के विकास में वहां के लोगों की education महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस देश की शिक्षा का स्तर मजबूत होगा। आजादी के 75 साल बाद आज भी भारत एक विकसित देश बना है, इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षा नीति पर ध्यान नहीं देना है। देश में अंतिम बार shiksha niti वर्ष 1986 में बनाई गई थी और वर्ष 1992 में इसमें संशोधन किया गया था। यह shiksha niti कमियों से भरी हुई थी, इसके बावजूद इस पर ध्यान न दें देश के विकास में बाधक बना था। मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय द्वारा shiksha niti में बदलाव लाया गया है और इस बदलाव isro के प्रमुख डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति 2020 को शुरू कर दिया गया है, जोकि पुरानी shiksha niti से बेहतर और असरदार नजर आती है। nai shiksha niti 5+3+3+4 संरचना पर आधारित है, जिसके बारे में आप आगे विस्तार से पढ़ेंगे। nai shiksha niti के माध्यम से स्कूल व कॉलेज स्तर education system में बदलाव किए गए हैं जिसके माध्यम से अब भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाया जाएगा। हम आपको अपने लेख के माध्यम से education national policy से संबंधित सभी जानकारी आपको बता रहे हैं
Rashtriya shiksha niti 2020-2023 Kya hai
अब NCP के माध्यम से education के areas में कई ओर नए फैसले लिए गए हैं। जिससे देश के child education की ओर आकर्षित हो सकें। इस योजना के तहत अब यह फैसला लिया गया है कि 1 से लेकर 10वीं कक्षा तक के छात्रों के बैग का वजन उनके वजन का 10% ही होना चाहिए। nai shiksha niti 2022 के तहत बच्चों को व्हील कैरियर बैग लाने पर भी रोक लगाई जाएगी। क्योंकि इस बैग के बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है।
इसके अलावा सभी विद्यालयों में एक digital weighting machine रखी जाएगी। इस मशीन के द्वारा स्कूल बैग का वजन monitor किया जाएगा। Nai shiksha niti के documents में यह भी है कि स्कूल बैग हल्का एवं प्रॉपर comfortable वाला होना चाहिए। बच्चों के बैंग में कंधे पर फिट होने वाले दो adjustable स्ट्रप्स होने चाहिए। जिससे बच्चों को बैग टांगने में आसानी हो सके।
Nai shiksha niti 5+3+3+4 Kya hai
Nai shiksha niti के अनुसार 5+3+3+4 के बारे में नीचे पढ़े :-
- 5 Foundation stage :- इसमें 3 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों को cover किया जाएगा। Foundation stage के अंतर्गत पहले तीन वर्ष बच्चों को आंगनबाड़ी में pre-schooling शिक्षा लेना होगा। इसके बाद बच्चो को अगले 2 वर्ष के लिए कक्षा 1 एवं 2 स्कूल पढेंगे। उनके लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा और 5 वर्ष में उनका first stage समाप्त हो जाएगा।
- 3 preparatory stage :- यह stage 3 वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस stage में बच्चों को science, maths, arts etc की पढाई जोर दिया जाएगा। Preparatory stage में कक्षा 3 से 5 तक की पढ़ाई होगी, इसमें 8 से 11 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कवर किया जाएगा।
- 3 middle stage :- Middle stage में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होगी, इस stage 11 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कवर किया जाएगा। यह चरण 3 वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस स्टेज में बच्चों के लिए ख़ास कौशल विकास कोर्स भी शुरू हो जाएंगे।
- 4 secondary stage :- यह चरण 4 वर्ष में पूरा होगा। इस स्टेज में बच्चों को अपने विषय का चयन करने की आजादी होगी। Secondary stage में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होगी जोकि, इसमें 14 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कवर किया जाएगा।

Nai shiksha niti 2020-2023 ki mukhya baten
- Undergraduate course 3 या 4 साल की अवधि के हो सकते हैं, जिसमें उचित certificate के साथ कई एग्जिट विकल्प होते हैं जैसे अगर छात्र ने एक साल के undergraduate कोर्स का अध्ययन किया है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा, 2 साल के बाद advance diploma जाएगा।
- 3 साल बाद उन्हें डिग्री और 4 साल बाद रिसर्च के साथ स्नातक की डिग्री दी जाएगी।
- अकादमी के बैंक ऑफ क्रेडिट का गठन किया जाएगा ताकि छात्रों द्वारा या विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से अर्जित डिजिटल अकादमी क्रेडिट को संग्रहीत और स्थानांतरित किया जा सके और अंतिम डिग्री की ओर गिना जा सके।
- सीखने पर जोर देने से पाठ्य पुस्तकों पर निर्भरता कम होगी और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य क्या है।
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की पेशकश करेगी।
- 2030 तक, हर जिले में कम से कम एक बड़ा बहु-विषयक उच्च शिक्षा संस्थान बनाया जाएगा।
- 2040 तक सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को बहुविषयक उच्च शिक्षा संस्थान बना दिया जाएगा।
What is the new Shiksha Niti pattern?
The new NEP is based on four pillars which are Access, Equity, Quality, and Accountability. In this new policy, there will be a 5+3+3+4 structure which comprises 12 years of school and 3 years of Anganwadi/ pre-school replacing the old 10+2 structure.
What is Pradhan Mantri National Education Policy?
जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी। छठी कक्षा से व्यवसायिक परीक्षण इंटर्नशिप आरंभ कर दी जाएगी।
What is 5 3 3 4 in new education policy?
Children will spend five years in the Foundational stage, 3 years in the Preparatory stage, 3 years in the Middle stage, and 4 years in the Secondary stage, according to the new school education system outlined in NEP 2020.